Amartya Sen Lok Sabha Elections 2024: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है.
27 June, 2024
Amartya Sen: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर मशहूर अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel prize winner) अमर्त्य सेन ने कहा कि इससे यह जाहिर हो गया है कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है. अमेरिका से कोलकाता पहुंचे अमर्त्य सेन ने यह टिप्पणी करके एक तरह से BJP पर तंज कसा है. उन्होंने मौजूदा सरकार में बिना किसी मुकदमे के नेताओं को जेल में डाले जाने पर भी नाराजगी जताई. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
BJP पर कसा तंज
अमर्त्य सेन ने कहा कि हम हमेशा हर चुनाव के बाद बदलाव देखने की उम्मीद करते हैं. प्रख्यात अर्थशास्त्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से खुले विचारों वाला होने की जरूरत है. खासकर तब जब भारत एक धर्मनिरपेक्ष संविधान वाला एक धर्मनिरपेक्ष देश है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बता रहे हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल को बताया कॉपी पेस्ट
मशहूर अर्थशास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ में बदलने का विचार उचित है. उनका यह भी मानना है कि नया केंद्रीय मंत्रिमंडल पहले वाले की कॉपी है. अमर्त्य सेन ने याद किया कि उनके बचपन के दौरान जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था तो लोगों को बिना किसी मुकदमे के जेल में डाल दिया जाता था.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो मेरे कई चाचाओं और चचेरे भाइयों को बिना मुकदमा चलाए जेल में डाल दिया गया था. हमें उम्मीद थी कि भारत इससे मुक्त हो जाएगा, लेकिन यह नहीं रुका इसके लिए कांग्रेस भी दोषी है. कांग्रेस ने इसे नहीं बदला, लेकिन मौजूदा सरकार में यह अब और भी ज्यादा हो रहा है.
यह भी पढ़ें : Mumbai College Hijab Case: मुंबई के चर्चित कॉलेज में हिजाब नहीं पहन पाएंगीं छात्राएं, HC ने खारिज की याचिका