25 Jan 2024
साल 2024 के आम चुनाव से पहले बीजेपी नए युवा वोटर्स को साधती नजर आ रही है। इसी दौरान पीएम मोदी ने आज 5 हजार जगहों पर फ्रेश वोटर्स से संवाद किया । पीएम मोदी ने संवाद से पहले देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई भी दी। साथ ही कहा कि देश के लोकतंत्र के जश्न को मनाने का आज मौका है । उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते लिखा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आप सभी को बधाई । ये हमारे लिए एक ऐसा अवसर है जब हम लोकतंत्र के जश्न को मनाते हैं । आपके ही कंधो पर भारत को विकास की राह पर ले जाने की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि मतदाता को नमन करने का ये एक कार्यक्रम है । आज देश राष्ट्रिय मतदाता दिवस मना रहा है । आप सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी । आप जिस उम्र में हैं, उसमें किसी भी नई शुरुआत के लिए बेहद एक्साइटमेंट होता है । जैसे ही आपको नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर हो जाता है तो आप लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं। हमारा देश कल 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। आप सब की जिम्मेदारी अब बड़ी हो गई है । 1947 से पहले जैसे भारत के नौजवानों पर देश को आजाद कराने का दारोमदार था। वैसे ही अब भारत को विकास की ओर ले जाने की जिम्मेदारी आपकी है । इस बात को हमेशा याद रखिएगा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा ।
बीजेपी का थीम सॉन्ग भी हुआ लॉन्च
वहीं, इस खास मौके पर बीजेपी ने चुनाव से पहले अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है। थीम सॉन्ग में कहा गया है कि, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। दूसरी तरफ कार्यक्रम से पहले बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “युवा वोटर्स ने पीएम मोदी की जीत में भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार ने भी युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। नई शिक्षा नीति भी 36 साल बाद आई है। नए IIM और IIT बने हैं। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है। युवाओं को सरकार की योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है।”
क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस?
भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य चुनाव व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरूक करना होता है। साथ ही चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।