NEET Controversy : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जा रहा है. इस केस में एनटीए से जुड़े अधिकारियों का नाम अगर सामने आएगा तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
17 June, 2024
NEET Controversy : राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) 2024 में अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि NTA के जिन भी अधिकारियों का नाम सामने आएगा तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने यह बयान ओडिशा के संबलपुर में दिया. उन्होंने आगे कहा कि NEET मामले में प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 2 तरह की गड़बड़ी सामने आई है. कुछ स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स इसलिए दिए गए क्योंकि वह तय समय में पेपर नहीं दे पाए, जिसके कारण छात्र असंतुष्ट थे.
एनटीए के कामकाज में सुधार की जरूरत
उन्होंने कहा कि एनटीए एक स्वायत्त संस्था (Autonomous Institution) है. फिलहाल इसके कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है और इस पर लगातार विचार किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को देश के 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसके परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे. रिजल्ट आने के बाद अभिभावकों और शिक्षकों ने 1,563 विद्यार्थियों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर सवाल उठाए है.
ये भी पढ़ें- Darjeeling Train Accident Live: 15 लोगों की मौत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे में बढ़ोतरी का किया एलान