West Bengal News : पश्चिम बंगाल में शहीद दिवस रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. यादव ने इस रैली में कहा कि केंद्र की सरकार ज्यादा दिन तक सत्ता पर काबिज नहीं रहेगी.
21 July, 2024
West Bengal News : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शहीद दिवस रैली का आयोजन किया. इस रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शामिल हुए और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. अखिलेश ने कहा कि केंद्र BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को अस्थायी सफलता तो मिल सकती है, लेकिन अंत में वह पराजित होते हैं.
सांप्रदायिक लोगों को स्थाई सत्ता नहीं मिलती
TMC की शहीद दिवस रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग सत्ता में आए हैं, वह सिर्फ कुछ दिन के मेहमान हैं. सांप्रदायिक ताकतें किसी भी हद में जाकर सत्ता पर रहना चाहती हैं, लेकिन उनको कभी सफलता नहीं मिलती है. केंद्र में सांप्रदायिक ताकतें षडयंत्र रच रही हैं और देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 5 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार पार्टी 37 सीटों पर जीत दर्ज की है और देश की तीसरी नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई.
विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ दीदी ने जमकर लड़ाई लड़ी
अखिलेश ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में विभाजनकारी की ताकतों के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी और इसमें कामयाब भी हुईं. यादव ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से संविधान और देश को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति की बात करते हैं, जो बदलाव का समय है. वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि BJP ने लोगों का डरा-धमकाकर, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के बाद केंद्र में सरकार बनाई है. अब बंगाल ही भारत के अस्तित्व को बंगाल ही बचा सकता है, क्योंकि इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है.