Rajya Sabha Election 2024 : राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव कराया जाना था. लेकिन अब 12 सदस्य को निर्विरोध चुन लिए गया है, इसके साथ ही NDA ने सदन में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.
28 August, 2024
Rajya Sabha Election 2024 : राज्यसभा में कोई भी विधेयक पारित कराने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अभी तक विपक्षी पार्टियों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब NDA ने उच्च सदन में भी बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. NDA के सदन में कुल 112 सदस्य हो गए हैं. वर्तमान में राज्यसभा के उपचुनाव में 12 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं, जिसमें से BJP के 9 सांसद और 2 सहयोगी पार्टी के हैं. वहीं, 1 सांसद विपक्षी पार्टी का चुना गया है.
NDA को 6 मनोनीत और 1 स्वतंत्र सदस्य का समर्थन प्राप्त
निर्विरोध चुनाव होने के बाद राज्यसभा में BJP की सांसदों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है. सदन के लिए निर्विरोध चुने जाने वाले 12 सदस्यों में 9 BJP के हैं, दो सदस्य सहयोगी पार्टी एनसीपी के अजित पवार गुट के एक सदस्य और राष्ट्रीय लोक मंच के उपेंद्र कुशवाहा सदन में पहुंचे हैं. इसके अलावा एक कांग्रेस सांसद भी निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, NDA को 6 मनोनीत और एक स्वतंत्र सदस्य का समर्थन प्राप्त होने के बाद सदन में 119 सदस्यों की ताकत है.
राज्यसभा में कुल 8 सीट खाली
245 सांसदों वाली राज्यसभा में 8 सीटें खाली पड़ी हैं, जिसमें से जम्मू-कश्मीर की 4 और चार मनोनीत सदस्यों के पद खाली पड़े हैं. वहीं, विपक्ष की संख्या घटकर 85 पहुंच गई है. इस लिहाज से कुल 237 सदस्यों वाली सदन में अब NDA ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. आपको बताते चले कि कौन-कौन से राज्यसभा सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं यहां पर देखें पूरी लिस्ट…
BJP के निर्विरोध सदस्य : बिहार से मनन कुमार मिश्रा, असम से रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास, ओडिशा से ममता मोहंता, हरियाणा से किरण चौधरी, महाराष्ट्र से धिर्य शील पाटिल, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू चुने गए हैं.
महाराष्ट्र से सहयोगी दल NCP (AP) : नितिन पाटिल.
बिहार से राष्ट्रीय लोक मोर्चा : उपेंद्र कुशवाहा.
तेलंगाना से कांग्रेस : अभिषेक मनु सिंघवी.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के बयान पर भड़कीं Supriya Shrinate, कहा- कान पकड़कर किसानों से मांगनी चाहिए माफी