14 Feb 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी राकांपा किसी भी राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं करेगी। पार्टी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने बुधवार को जोर देते हुए ये बात कही है। शरद पवार और सुले के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और राजेश टोपे, सांसद अमोल कोल्हे और श्रीनिवास पाटिल के साथ-साथ अन्य नेता बैठक में मौजूद थे। सुप्रीया सुले ने कहा हमारा गुट किसी राजनीतिक दल से विलय नहीं करेगा। हम महाविकास अघाड़ी के हिस्से के रूप में आगामी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा बैठक में इंडिया गठबंधन की आगामी रैली को लेकर चर्चा हुई। साथ ही ये भी चर्चा हुई कि रैली को कौन-कौन संबोधित करेगा।
पार्टी की पुणे शहर की इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि हमारी पार्टी के विलय को लेकर आ रही खबरें गलत हैं। हम एक नए नाम और नए चिह्न के साथ सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक आगामी राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर हुई थी। आपको बता दें कि पुणे में पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) की एक बैठक के बाद सुले संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं।