Lok Sabha Election 2024 : लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में जमकर वोटिंग हो रही है और पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सारा मतदान हमारे पक्ष में पड़ रहा है.
07 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुस्लिम के आरक्षण को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को भी रिजर्वेशन मिलना चाहिए.
BJP भड़काने की कोशिश कर रहे हैं : लालू यादव
राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वोट हमारी तरफ हैं. वे कह रहे हैं कि ‘जंगल राज’ होगा क्योंकि वे डरे हुए हैं, वे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. वे चाहते हैं संविधान और लोकतंत्र खत्म कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भी आरक्षण मिलना चाहिए.
हमारे पक्ष में अधिक मतदान हो रहा है
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में जमकर वोटिंग हो रही है और पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. हमारे पक्ष में अधिक मतदान हो रहा है. BJP वाले भड़का रहे हैं, क्योंकि उनके अनुसार रुझान नहीं आ रहा है. बता दें कि यह बात लालू ने तब कही है जब वह पटना में बिहार विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.