Bihar Politics : पटना में JDU नेता की हत्या के लिए RJD और कांग्रेस ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली में NDA सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
25 April, 2025
Mrityunjay Tiwari On JDU: जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि बिहार में आम लोगों की क्या बात की जाए जब सरकार के लोग ही सुरक्षित नहीं रहे. दरअसल, RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मुद्दे को लेकर कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार में आपराधिक राज कायम हो गया है. सरकार के लोग सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग तो भगवान के भरोसे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये सुशासन का दावा करने वाले लोग चुप हैं.
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
Mrityunjay Tiwari On JDU: विपक्षी दलों का कहना है कि बिहार में एनडीए के शासन में आपराधिक राज कायम हो गया है. RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में NDA सरकार में आपराधिक राज कायम हो गया है. सरकार के लोग सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग तो भगवान के भरोसे हैं. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर किसी पॉलिटिकल वर्कर की हत्या होती है तो वो निंदनीय है. मैं उसका निंदा करता हूं. लेकिन सरकार को चाहिए कि तुरंत उस पर कार्रवाई करें, सच तक पहुंचे और जो भी दोषी हो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
क्या है हत्या का मामला?
बता दें, बुधवार देर रात पटना में एक युवा JDU नेता की शादी समारोह से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात करीब 12.15 बजे सौरभ कुमार घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी.
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: ‘सूरत तो बस झांकी है, पूरा देश अभी बाकी है,’ जानें संजय सिंह ने क्यों कहीं यह बात