15 दिसंबर 2023
दिल्ली में विधायकों के लिए विधायक निधि को चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को विधानसभा में दी। सदन के एक सदस्य की ओर से विधायक निधि पर पूछे गए सवाल के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 110 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी 100 करोड़ रुपये अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित किये जायेंगे।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में दी जानकारी
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा के प्रत्येक विधायक को 2018-19 और 2019-20 के दौरान विधायक निधि के तहत 10 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन कोविड के कारण 2020-21 के दौरान किसी भी विधायक को कोई निधि आवंटित नहीं की गई। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बाद 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में सभी विधायक को विधायक निधि के रूप में चार करोड़ रुपये प्रदान किए गए थे।
क्या है विधायक निधि
आपको बता दें कि विधायक निधि विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आवंटित की जाती है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।