Nijjar Massacre : रणधीर जायसवल ने कहा कि अफगानिस्तान और जमीन से घिरे मध्य एशिया की कनेक्विटी हब के साथ मानवीय सहायता की आपूर्ति करने में सक्षम हुए हैं.
17 May, 2024
Nijjar Massacre : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल नेचाबहार बंदरगाह, निज्जर हत्याकांड में चार भारतीयों की गिरफ्तारी और पीओके में विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 13 मई, 2024 को हमने चाबहार के संचालन के लिए एक दीर्घकालिक योजना रखी है. हमारे मंत्री वहां पर मौजूद थे और हम चाबहार बंदरगाह की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को देखते हैं.
चाबहार की योजना को अमेरिका भी देता है महत्व
जायसवल ने कहा कि अफगानिस्तान और जमीन से घिरे मध्य एशिया की कनेक्विटी हब के साथ मानवीय सहायता की आपूर्ति करने में सक्षम हुए हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चाबहार बंदरगाह को लेकर अमेरिका भी इसके महत्व को समझ रहा है. जायसवाल ने कहा कि जहां तक इस योजना को मध्य एशिया की कनेक्टिविटी के रूप में देखते हैं तो यह काफी महत्वपूर्ण भी है.
पीओके में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पीओके में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन की हमने कई रिपोर्ट को देखा है जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है. उन्होंने कहा कि वहां पर जिस तरह की नीतियां चल रही है और प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है. यह विरोध उसी का परिणाम है. जहां तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की बात करें तो वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अभिन्न हिस्सा था और रहेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया
रणधीर जायसवाल ने निज्जर हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने चौथी भारतीय के गिरफ्तारी की रिपोर्ट को देखा है. लेकिन अभी तक हमें औपचारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है. वहीं कनाडाई पुलिस चौथे आरोपी भारतीय को अदालत में पेश कर दिया गया है और उसका नाम अमनदीप सिंह है.
ये भी पढ़ें- Raebareli Lok Sabha Elections: ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’ रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी की भावुक अपील