Lok Sabha Election 2024: केरल के वायनाड में संदिग्ध माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है.
24 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: केरल के वायनाड में संदिग्ध माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है. बुधवार की सुबह चार संदिग्ध हथियारबंद माओवादी पहाड़ी जिले के थलप्पुझा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक इलाके में पहुंचे और वहां के लोगों से 26 अप्रैल के लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का आग्रह किया है. वहीं, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी सामने आई है. इसके बाद पुलिसकर्मियों का एक समूह कंबामाला पहुंच गया है.
मतदान का बहिष्कार करने का किया आग्रह
इस बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि माओवादी सुबह करीब 6.15 बजे इलाके में पहुंचे और नारे लगाने शुरू कर दिये. उन्होंने लोगों से मतदान का बहिष्कार करने का भी आग्रह किया. नक्सली वर्दी में थे और उनके पास बंदूकें थीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो लोग इलाके में करीब 20 मिनट रहे. वहीं, माओवादियों का स्थानीय लोगों के साथ बातचीत का कथित वीडियो भी सामने आया है. इससे यह भी पता चला कि उनके आने के वक्त वहां कई मजदूर मौजूद थे.
दूसरे चरण में डाले जाएंगे वोट
बता दें कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाकपा की एनी राजा और NDA के के सुरेंद्रन है. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के लिए इस बार राह आसान नहीं होगी, क्योंकि केरल में वामपंथियों ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी. इस बार राहुल को BJP से तो लड़ना है ही साथ ही सीपीआई का भी सामना करना पड़ेगा है. वायनाड में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे, ऐसे में माओवादियों की इस हरकत से चुनाव पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : Inheritance Tax Conflict : पीएम मोदी का हमला, कांग्रेस विरासत टैक्स के जरिये आपके बच्चों का अधिकार भी छिन लेगी