4 March 2024
लोकसभा चुनाव से पहले देश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने चुनिंदा पूंजीपती मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने भारत में किसानों की बलि दी है। आज जब देश का किसान बंपर फसल पैदा कर निर्यात करना चाहता है तो तब मोदी सरकार गेंहू, चावल, चीनी, प्याज, दाल आदि के निर्यात पर बैन लगा देती है और बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में ऐसा ही किया है।
62 करोड़ किसानों की कमर तोड़ दी
मल्लिकार्जुन ने कहा कि मोदी सरकार की ‘एमएसपी’ और ‘दोगुनी आमदनी’ की गारंटी तो फ़र्ज़ी निकली ही, किसान विरोधी बीजेपी ने हमारे 62 करोड़ किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जब किसान अपना हक़ मांग रहे हैं, तो मोदी सरकार उनसे दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। वहीं, दूसरी ओर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी भी बीजेपी पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, उन्हें पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक रखा है और दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा है। यह किसानों के अत्याचार है कि वह शांतिपूर्वक तरीके से राजधानी में आकर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी बातों को नहीं सुनकर, उन पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है।
‘युवाओं को रोजगार और किसानों का कर्ज माफ हो’
कांग्रेस नेता ने कहा कि न्याय के लिए सबसे पहला क्रांतिकारी कदम जाति जनगणना है, इससे सबको पता चल जाएगा कि किसकी आबादी कितनी है और किसके हाथों में कितना धन है। गरीब जनरल कास्ट के गरीब, ओबीसी, एससी-एसटी समाज के लोगों को पता लग जाएगा कि किसके हाथों में कितना धन है। उन्होंने कहा कि एक नंबर आपके हाथ में आएगा कि किसके हाथों में कितना धन है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 90 प्रतिशत लोगों को फायदा हो, आपके जेब में भी थोड़ा पैसा आए, बैंक के दरवाजे आप लोगों के लिए खुले, कर्जा माफ आपका भी हो, रोजगार आपको भी मिले और महंगाई भी थोड़ी खत्म हो। यही हम लोग चाहते हैं, इसलिए हमने इस देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने का फैसला किया है।