Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि NDA सरकार जल्द गिर जाएगी.
Mallikarjun Kharge : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार चल रही है. NDA सरकार के गठन को एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और इसके गिरने की बात लगातार उठ रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र में एनडीए की गठबंधन सरकार गलती से बनी है और यह कभी भी गिर सकती है.
मोदी के पास नहीं जनादेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास जनादेश नहीं है और यह अल्पमत की सरकार है. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है. यहां पर बता दें कि रविवार (09 जून, 2024) को नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में NDA सरकार ने शपथ ली थी.
‘मोदी कुछ अच्छा नहीं चलने देते’
यह अलग बात है कि मीडिया से बातचीत में मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि वह चाहेंगे कि केंद्र सरकार चलती रहे ताकि देश के लिए अच्छा हो. हमें देश को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि वह कुछ अच्छा चलने नहीं देते.
कर्नाटक में कांग्रेस खत्म हो जाएगी- कुमारस्वामी
उधर, मल्लिकार्जुन खरगे के गृह राज्य कर्नाटक से आने वाले केंद्रीय मंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाया. कुमारस्वामी ने कांग्रेस से पूछा कि ”आपने 82 साल के येदियुरप्पा के खिलाफ साजिश क्यों रची, जो चार बार राज्य के सीएम रहे हैं”. उन्होंने सवाल किया कि इस मामले में शिकायत कब दर्ज की गई थी? पुलिस विभाग पिछले चार महीने से क्या कर रहा था? अभी ऐसा क्यों हो रहा है? कुमारस्वामी ने कहा कि ये सरकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जल्द ही खत्म हो जाएगी.