Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार से मांग कि है कि बिना किसी भेदभाव के राज्यों को तुरंत अतिरिक्त आपदा प्रबंधन निधि प्रदान करनी चाहिए.
02 August, 2024
Mallikarjun Kharge : हमारा देश अभी प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. केरल के वायनाड में भूस्खलन से 190 से ज्यादा लोगों की जान चली गई तो दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बादल फटने के बाद भूस्खलन से लोगों में डर का मौहाल है. इसी बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि है कि बिना किसी भेदभाव के राज्यों को तुरंत अतिरिक्त आपदा प्रबंधन निधि प्रदान करनी चाहिए. मल्लिकार्जुन खरगे ने आपदा प्रबंधन में सुधार लाने के लिए और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों जैसे बाढ़, भारी वर्षा, बादल फटने व सूखे जैसी स्थितियों से निपटने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.
मुआवजा सहित मदद करें
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया – उत्तराखंड में बादल फटने, बेहद भारी वर्षा व भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है. जानकारी के मुताबिक, बहुत सारे लोग लापता हैं. इस मुश्किल घड़ी में हम उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं. पीड़ितों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हमें भरोसा हैं कि सेना जो बचाव का कार्य कर रही उससे लोगों को सुरक्षा व राहत मिलेगा. सरकार एवं प्रशासन से आग्रह है कि अपनी ज़िम्मेदारी निभाए और पीड़ितों की मुआवजा सहित मदद करें.
14 लोगों की मौत
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें अपने आपदा प्रबंधन में सुधार करने की जरूरत है. इसके लिए सरकार को पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मोदी सरकार को हर राज्य को मदद करनी चाहिए. बता दें कि गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में बाढ़ आ गई और कई नदियां उफान पर हैं, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किया सनसनीखेज दावा, कहा – ED बना रही है छापेमारी की योजना