Lok Sabha Election 2024 : मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में लोग अब उनका बड़ी संख्या में समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि हम BJP-RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं जो समाज के भीतर ही भीतर नफरत फैलाकर विभाजन करने का काम करते हैं.
21 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है और अब 25 मई, 2024 को छठे चरण का इलेक्शन होना है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पार्टी और विपक्षी गुट I.N.D.I.A के लिए लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आया है और गठबंधन के पक्ष में अंदर ही अदंर एक बड़ी लहर चल रही है.
BJP और RSS नफरत फैलाने काम करती है
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में लोग अब उनका बड़ी संख्या में समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि हम BJP-RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं जो समाज के भीतर नफरत फैलाकर विभाजन करने का काम करते हैं. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि लोगों को लगता है कि ये लड़ाई अब लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है और वे उनकी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि BJP राम मंदिर, हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान के नाम पर लोगों को बार-बार भड़काने और उन्हें ‘भावनात्मक रूप से लूटने’ की कोशिश कर रही है, लोग अब उनका असली रंग समझ गए हैं.
BJP पिछड़ जाएगी और हम आगे बढ़ेंगे : खरगे
खरगे ने कहा कि देश भर में यात्रा करने के बाद हम ये महसूस कर रहे हैं कि हमारे पक्ष में ‘भीतर ही भीतर लहर’ चल रही है. कांग्रेस और ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के सहयोगियों को इस बार ज्यादा सीट मिलेंगी. हम BJP को सत्ता में आने के लिए जरूरी सीट हासिल करने से रोकने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार नहीं बना पाएगी. केवल हम ही नहीं, बल्कि जनता भी हमारे लिए लड़ रही है. हम जिस विचारधारा को मानते हैं लोग उसका समर्थन कर रहे हैं और हमारे लिए लड़ रहे हैं. ये साफ है कि BJP पिछड़ जाएगी और हम आगे बढ़ेंगे.
मौलिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई
इस लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का आह्वान सभी भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाने के लिए है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं, जिनमें से पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. खरगे ने कहा कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से भी परेशान हैं जो इस चुनाव में दो प्रमुख मुद्दे बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि पहले किए गए वादों को BJP पूरा नहीं कर पाई है, चाहे वो दो करोड़ नौकरियां देना हो, विदेश से काला धन वापस लाना हो या किसानों की आय दोगुनी करना हो.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: एलओसी के पास भारतीय सेना ने एक स्कूल में बनवाया स्मार्ट क्लासरूम