Maharashtra Lok Sabha Voting 2024: महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन की पांच लोकसभा सीटों (नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली-चिमूर) में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे जारी है.
19 April, 2024
Maharashtra Lok Sabha Voting 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण मतदान जारी है. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में महाराष्ट्र समेत देश में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. वहीं, पूर्वोत्तर के अहम राज्य अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को विदर्भ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया है, लेकिन नागपुर में भीषण गर्मी पड़ सकती है. नागपुर के लोगों का कहना है कि वे गर्मी के आदी हैं. लिहाजा बढ़ा हुआ तापमान वोट देने के आड़े नहीं आएगा.
पहले चरण की वोटिंग के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील भी की है. इसके साथ ही चुनाव अधिकारी ने कहा कि नागपुर रामटेक में, उसके लिए लगभग साढ़े चार हजार पोलिंग बूथ में मतदान बनाए गए हैं. उसके लिए ऑलरेडी सब पोलिंग बोथ तैयार किय जा चुके हैं, जिसको लेकर लोग भी काफी खुश नजर आरहे हैं. साथ ही आगे चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदाताओं के वोटिंग अपील भी की है.
नागपुर भीषण गर्मी
नागपुर में भीषण गर्मी ने भी लोग मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, इसके साथ ही लंबी कतार में खड़े नागपुर वासियों का यह भी कहना है कि मतदान हमारा अधिकार है और इसी अधिकार को पूरा करने के लिए हम हर बार मतदान करते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में करीब 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
यहां भी पढ़ें – Lok Sabah Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, केंद्र के बाहर लगने लगी लंबी कतार