Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं, बस इलेक्शन कमीशन की तरफ से औपचारिक घोषणा होना बाकी है. वहीं महायुति ने सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू कर दी है.
16 September, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने की पूरी संभावना है, बस चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा करना बाकी है. इसी बीच सभी राजनीतिक दल इलेक्शन को लेकर सक्रिय हो गए हैं. चुनाव से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगियों के बीच जल्द सीटों का बंटवारा होगा. वहीं, BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन का फॉर्मूला लगभग 70-80 प्रतिशत अंतिम रूप दिया गया है.
विपक्षी गठबंधन से पहले तय होगा सीट फॉर्मूला
प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि बाकी बची सीटों का फैसले से प्रतिद्वंद्वी विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) से काफी पहले ही तय हो जाएगा. बता दें कि महायुति (महागठबंधन) में भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (शिंदे गुट) और नेशनल कांग्रेस पार्टी (AP) शामिल है. देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से सीट बंटवारों के लेकर सवाल पूछा उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए जल्द फैसला ले लिया जाएगा. फिलहाल उन्होंने इसकी तकनीक के बारे में नहीं बताया और यह कितना पेचीदा हो सकता है इस बारे में भी कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता महायुति का सीट बंटवारा MVA से पहले देख लेगी.
70-80 फीसदी हुआ सीटों का बंटवारा
चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा कि करीब 70-80 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्रों पर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी की बची 20 प्रतिशतों सीटों पर भी जल्द औपचारिक एलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गठबंधन में शामिल तीनों दलों ने यह निश्चित किया है कि उम्मीदवार को जीताना सबसे अहम मु्द्दा रहेगा. बता दें कि तीनों पार्टी के प्रमुख नेता महाराष्ट्र की जनता से काफी करीबी से वाकिफ हैं और वहां की सांस्कृतिक चीजों को भी अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार कुछ उम्मीदवारों की देरी से घोषणा नहीं दोहराई जाएगी. क्योंकि इससे उम्मीदवारों को प्रचार करने का कम समय मिलता है और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ज्यादा मजबूत स्थिति में हो जाता है.
यह भी पढ़ें- क्या BJP बनाएगी हरियाणा में सरकार? पार्टी ने बनाई दो मोर्चों पर रणनीति; PM ने संभाली खुद कमान