Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को आंध्र प्रदेश में राजनीतिक सहयोगी मिल गया है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीट शेयरिंग पर बात बन गई है।
12 March 2024
LS Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव 2204 के लिए आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बन गई है। आंध्र प्रदेश में सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की 6 और विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा, राज्य में टीडीपी लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
आंध्र प्रदेश में हुआ 3 दलों में समझौता
टीडीपी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने सीट शेयरिंग पर हुई बैठक के बाद कहा कि पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को लोकसभा की 2 और असेंबली चुनाव के लिए 21 सीटें दी हैं। इस फॉर्मूले को तैयार करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बीजेपी के कई नेताओं ने एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण से मुलाकात की थी, जिसके बाद बात अंतिम चरण में पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : लेडी डॉन की शादी में बराती बने पुलिसवाले, दिल्ली समेत 4 राज्यों में अलर्ट
‘गठबंधन पर अपना आशीर्वाद बरसाना’
चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘अमरावती में आज बीजेपी, टीडीपी और जेएसपी ने सीट बंटवारे का जबरदस्त फॉर्मूला बनाया। इस महत्वपूर्ण कदम के साथ आंध्र प्रदेश के लोग अब अपने राज्य को पुनः प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की दहलीज पर खड़े हैं। मैं विनम्रतापूर्वक आंध्र प्रदेश के लोगों से इस गठबंधन पर अपना आशीर्वाद बरसाने और हमें उनकी सेवा करने के लिए ऐतिहासिक जनादेश देने का आह्वान करता हूं।