PM Modi Attack On Rahul Gandhi : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को मतदान होना है. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
08 May, 2024
PM Modi Attack On Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को मतदान होना है. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच तेलंगाना के करीम नगर में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हुई शहजादे ने अंबानी और अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है? पीएम मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि उनसे कितने पैसे लिए?
PM Modi Attack On Rahul Gandhi: हर बार राहुल ने नई चीज शुरू की
नरेन्द्र मोदी (प्रधानमंत्री) ने रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले पांच साल से कांग्रेस के ‘शहजादे’ सुबह-सुबह ही शुरू हो जाते थे, जब से उनका राफेल मुद्दा शांत हुआ है, उन्होंने एक नई चीज शुरू कर दी है. पिछले पांच साल से वो पांच उद्योगपतियों को बोलेंगे और धीरे-धीरे वह अंबानी और अडाणी कहेंगे.
PM Modi Attack On Rahul Gandhi: अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है?
पीएम ने कहा कि जब से चुनाव की घोषणा हुई है उन्होंने अंबानी और अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है. आज मैं तेलंगाना से पूछना चाहता हूं, ‘शहजादे’ को इस चुनाव में स्पष्ट करना चाहिए कि अंबानी और अडाणी से कितना पैसा लिया गया? कितना काला धन लिया? टेम्पो है कांग्रेस के पास नोट भर-भरकर पहुंच गए? क्या डील अटकी हुई है? आपने रातों-रात अंबानी और अडाणी को गाली देना बंद कर दिया, कोई साजिश है.
उन्होंने कहा कि पांच साल तक अंबानी और अडाणी को गालियां दी गईं और रातों-रात गालियां बंद हो गईं. मतलब कुछ चोरी, खजाने से भरा टेम्पो आपको मिल गया है. आपको देश को जवाब देना होगा.
PM Modi Attack On Rahul Gandhi: कांग्रेस ने नरसिम्हा राव का अपमान किया
पीएम मोदी ने कहा कि फैमली फर्स्ट पॉलिसी नीति की वजह से कांग्रेस की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का भी अपमान किया. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का भी अपमान किया. कांग्रेस दफ्तर में इंट्री तक नहीं दी. यह BJP-NDA सरकार है जिसने पी.वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया. बहुत देर तक उनके परिवार के दो-दो तीन-तीन पीढ़ी के साथ मैं बैठा और गर्व महसूस कर रहा था कि एक परिवार ने नरसिम्हा राव देश के लिए कितना कुछ किया और कांग्रेस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौथे फेज के वोटिंग से पहले मंगलवार को तेलंगाना में रैली को संबोधित किया. BJP लोकसभा चुनाव में 370 के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेलंगाना से काफी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है. बता दें कि पिछले चुनाव 2019 में BJP ने तेलंगाना से चार सीटें जीती थी.
यह भी पढ़ें : Google Wallet हुआ भारत में लॉन्च, मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा; नोट कर लें पूरी डिटेल्स