Lok Sabha Election 2024 : सीएम सिद्दरमैया ने यह भी दावा किया है कि जेडीएस के कुछ नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. लेकिन मीडिया के सवाल करने पर उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा करने से मना कर दिया.
13 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है, इसी बीच सभी राजनीतिक पार्टियों चुनाव प्रचार में जुट गई हैं जहां वह अपने अलग-अलग दावे पेश कर रही हैं. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि हम पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे और इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 15-20 सीटें जीतेगी. जेडीयू और जेडी (एस) पर तंज कसते हुए सिद्दारमैया ने कहा कि नीतीश कुमार अवसरवादी राजनेता हैं और उसी तरह कुमारस्वामी भी अवसर के हिसाब से पाला पलटते हैं. भाजपा की तरह अब जेडीएस सांप्रदायिकता की राह पर चल पड़ी है.
जेडीएस के नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे
सीएम सिद्दरमैया ने यह भी दावा किया है कि जेडीएस के कुछ नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. लेकिन मीडिया के सवाल करने पर उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा करने से मना कर दिया. इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्यूलर) के बीच गठबंधन हुआ है. जहां राज्य की 28 लोकसभा सीटों में भाजपा 25 और जेडीएस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कर्नाटक में मतदान दो चरणों में 28 अप्रैल और 7 मई को होगा.
बेंगलुरु ग्रामीण सीट पर होगा कड़ा मुकाबला
भाजपा ने जेडी(एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सी.एन. मंजूनाथ को बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के सांसद डी.के. सुरेश और उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के भाई के खिलाफ मैदान में उतारा है. कर्नाटक का चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाला है. यहां पर राज्य में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा लोकसभा चुनाव में दंभ भर रही है. एक तरफ राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैं तो दूसरी तरफ प्रधानवमंत्री मोदी खड़े हैं.
ये भी पढ़ें- JNV Schools: जवाहर नवोदय विद्यालय ने लाखों बच्चों का संवारा भविष्य, 12वीं क्लास तक देता है मुफ्त शिक्षा