Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने देशभर की 543 सीटों पर मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. इस कड़ी में हरियाणा में छठे और इससे सटे पंजाब राज्य में सातवें चरण में मतदान होगा, जबकि परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा.
17 March, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिगुल बज चुका है. भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार (16 मार्च, 2024) मतदान की तारीखों का एलान किया. इस मौके पर अन्य चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार भी मौजूद थे. इसके मुताबिक, सभी 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों (19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) में मतदान होगा. इसके बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी. देऱ शाम तक सभी सीटों के परिणाम घोषित होंगे. वहीं, हरियाणा (Haryana) की 10 सीटों पर 25 मई को और पंजाब (Punjab) की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
दोनों राज्यों में एक ही चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में 10 और पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. बताया जा रहा है कि कम सीटें होने के चलते दोनों ही राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराने का फैसला लिया गया है.
हरियाणा में छठे चरण में होगा मतदान
दिल्ली से सटे हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण यानी छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. चार वर्ष से अधिक समय तक एक साथ मिलकर सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हाल ही में गठबंधन टूटा है. वर्तमान में हरिय़ाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं. पिछले चुनाव में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मार्च, 2019 को मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 को हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीत मिली थी.
01 जून को पंजाब में होगी वोटिंग
वहीं, हरियाणा से सटे पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. पंजाब में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब की 13 सीटों पर 19 मई, 2019 को चुनाव हुए थे. पंजाब में तब कांग्रेस को 8, भाजपा को 2, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 2 और आम आदमी पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी.
कुल 7 चरणों में होगा मतदान
पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई
पांचवा चरण 20 मई
छठा चरण 25 मई
सातवां चरण 1 जून
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Date: किस राज्य में कब डाले जाएंगे वोट और कब होंगे नतीजे घोषित, यहां लें फुल डिटेल्स