Lok Sabha Elections 2024 Third Phase : तीसरे चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
08 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024 Third Phase : देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा की खबरें आईं. निर्वाचन आयोग (Elections Commission of India) के मंगलवार देर रात 12:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, असम में सबसे ज्यादा 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल में 76.52 प्रतिशत हुआ. इसके साथ ही गोवा में 75.20 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत मतदान
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार 58.18 प्रतिशत, गुजरात 59.51 प्रतिशत और महाराष्ट्र 61.44 प्रतिशत के साथ थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर रहा। आयोग के मुताबिक कुल मत प्रतिशत 64.58 रहा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 71.06 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 69.87 प्रतिशत, कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 66.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
पीएम समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित करीब 17.24 करोड़ लोग मतदाता थे। 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख अधिकारियों तैनात किए गए. इसी के साथ 20 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 543 में से 282 लोकसभा सीट पर मतदान पूरा हुआ. गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया.
कई दिग्गजों की साख दांव पर
इस चरण में कद्दावर नेताओं में केंद्रीय मंत्री शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. इस चरण में बीजेपी के लिए काफी कुछ दांव पर हैं क्योंकि पिछले चुनाव में उसने गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों की ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल की थी. BJP और ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों ने दावा किया कि तीसरे चरण के बाद उन्हें बढ़त मिली हैं.
यह भी पढ़ें: Political Crisis In Haryana: क्या हरियाणा सरकार पर है सियासी संकट, 3 निर्दलीय MLA ने वापस लिया BJP सरकार से समर्थन