Lok Sabha Elections 2024: जो मतदाता अपना मतदाता फोटो पहचानपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से तय वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा.
17 April, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की कड़ी में आगामी 19 अप्रैल को यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) पूरी तैयारी कर चुका है. अगर आप भी मतदाता है और मतदाता सूची में आपका नाम भी है तो आपको निर्वाचन आयोग वोटर आइडी के अलावा कई अन्य विकल्प भी उपलब्ध करवाता है. इस बीच चुनाव आयोग के अनुसार, अगर आपके पास मतदाता सूची में नाम है और आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो 19 अप्रैल को हाेने वाले मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य होंगे. मतदाता फोटो पहचान पत्र के रूप में इन 12 दस्तावेजों में से एक को प्रस्तुत करना होगा.
ये हैं वैकल्पिक दस्तावेज
आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
बैंकों द्वारा जारी किए फोटोयुक्त पासबुक
डाकघरों द्वारा जारी किए फोटोयुक्त पासबुक
(Ministry of Labour) श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
एनपीआर के तहत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड
भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के अपने कर्मचारियों को जारी किए फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र
सांसदों/विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किए सरकारी पहचानपत्र
यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड
यहां पर बता दें कि इस बार 2019 की तरह इस बार भी भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 7 चरणों में करा रहा है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है. वहीं, दूसरा चरण में 26 अप्रैल को होगा. इस कड़ी में तीसरा 7 मई को और चौथा 13 मई को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 01 जून को होगा. इसके साथ ही वोटों की गिनती 4 जून को होगी. सभी परिणाम देर रात तक जारी कर दिए जाएंगे.
यहां भी पढ़ें- UP Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा में शामिल हुए SP-BSP और कांग्रेस के कई नेता