राजस्थान के कोटा और भीलवाड़ा (Kota and Bhilwara) सीट के वोटरों को जागरूक करने के लिए राजस्थान राज्य चुनाव आयोग (Rajasthan State Election Commission) इन दिनों बूंदी जिला प्रशासन के साथ मिलकर खास अभियान चला रहे है.
17 April, 2024
Voter Awareness Campaign: राजस्थान के कोटा और भीलवाड़ा में एक अनोखे तरीके से लोगों में वोटरों में लिए जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान के कोटा और भीलवाड़ा (Kota and Bhilwara) सीट के वोटरों को जागरूक करने के लिए राजस्थान राज्य चुनाव आयोग (Rajasthan State Election Commission) इन दिनों बूंदी जिला प्रशासन के साथ मिलकर खास अभियान चला रहे है. वोटरों को जागरूक करने की ये कवायद एसवीईईपी पहल का हिस्सा है, जिसमें रैलियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों या फिर कागज से बने चाय के कपों के जरिये लोगों को उनके अधिकार के बारे में बताया जाता है.
एक लाख चाय कप से लोगों में वोटरों में जागरूकता फैलाने की कोशिश
Voter Awareness Campaign: राजस्थान के कोटा में एक लाख के आस-पास चाय के कप है, वहीं जो दुकानों पर चाय मिला करती है कागज के कप में, उस पर भी ये संदेश दिया गाया है. करीब एक लाख कप ऐसे हैं जिनका वितरण शुरू हो चुका है और 26 तारीख तक जारी रहेगा. इसके अलावा चाय की चुस्की के साथ लोग चर्चा करते हैं कि चुनाव में क्या चल रहा है. तो जैसे ही वे कप देखते हैं, अपने आप से चर्चा शुरू हो जाती है और उससे जागरूकता की भावना भी पैदा होती है.
बूंदी जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश
Voter Awareness Campaign: चाय के कप के माध्यम से मैं बोल रहा हूं कि बूंदी जिले में अबकी बार ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश की जा रही है. चाय के कप के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इसमें चाय पिलाई जा रही है ताकि लोग मतदान और ज्यादा से ज्यादा करें. अभियान के तहत स्कूली बच्चो, लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वॉल पेंटिंग के जरिये भी वोटरों को बताया जा रहा है कि मतदान जरूर करें. जानकारी के लिए बता दें कि भीलवाड़ा और कोटा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
यहां भी पढ़ें- Delhi University VC: आखिर क्यों भगवाकरण को बढ़ावा देगा DU, वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताई इसकी वजह