Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान जारी है.
Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting : उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने ताजा आंकड़ा जारी किया है. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा 31 प्रतिशत वोटिंग हिमाचल प्रदेश तो सबसे कम मतदान ओडिशा में सबसे कम 22 प्रतिशत मतदान हुा है.
बिहार 24% से ज्यादा वोटिंग
बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक लगभग 24.25 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. सुबह नौ बजे तक पाटलिपुत्र में सबसे ज्यादा 12.39 वोटिंग हुई। इसके बाद जहानाबाद (12.21), काराकाट (11.75), सासाराम (11.18), पटना साहिब (10.76), आरा (9.32), नालंदा (9.17) और बक्सर (8.32) में फीसदी वोटिंग हुई. आरा लोकसभा सीट के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है। उप-चुनाव में सुबह नौ बजे तक कुल 8.50 प्रतिशत वोटुंग हुई.
य़ूपी में 28 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.02 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई जबकि वाराणसी में 26.13 प्रतिशत वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर के लिए शनिवार सुबह सात बजे वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार रहा – बलिया 27.81, बांसगांव 28.30, चंदौली 29.08, देवरिया 28.10, गाजीपुर 27.55, घोसी 27.67, गोरखपुर 26.64, कुशीनगर 28.06, महाराजगंज 29.66, मिर्जापुर 29.54, रॉबर्ट्सगंज 28.09 और सलेमपुर 27.94 प्रतिशत वोटिंग हुई.
ओडिशा में 22 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीटों पर सुबह 11 बजे तक करीब 22.64 प्रतिशत वोटिंग हुई. बालासोर में सबसे ज्यादा 27.66 प्रतिशत वोट पड़े.
हिमाचल प्रदेश में 31 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई
हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा सीटों में चुनाव के आखिरी फेज में वोटिंग चल रही है. हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह 11 बजे तक 31.92 प्रतिशत वोटिंग हुई.