Lok Sabha Election 2024 : 1988 बैच के केरल-कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधु को चुनाव आयुक्त किया गया है. माना जा रहा है कि कुछ दिनों में मतदान की तारीखों का एलान हो सकता है.
14 March, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को दो नए चुनाव आयुक्त मिल गए हैं. पूर्व नौकरशाह ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. अब माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों के दौरान चुनाव आयोग मतदान की तारीखों का एलान कर सकता है. इससे पहले चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर अहम बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए.
Lok Sabha Election 2024 ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को मिला सौंपा
यहां पर बता दें कि पूर्व चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के बीते दिनों हुए इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली थे. बृहस्पतिवार को इन्हीं दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. वहीं, बैठक के तुरंत बाद ही अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पहले से ही चुनाव आयुक्तों के नाम तय कर रखे थे. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पहले ही बता दिया था कि सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. बाद में ऐसा ही हुआ.
Lok Sabha Election 2024 : यूपी के रहने वाले हैं ज्ञानेश कुमार
यहां पर बता दें कि चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल-कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. यह अलग बात है कि उनका जन्म 1964 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. ज्ञानेश गृह मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय समेत कई अन्य विभागों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके अलावा, दूसरे चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह भी कई अहम पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: lok Sabha Election 2024: पंजाब में AAP ने किया 8 उम्मीदवारों का एलान, 5 मंत्री उतरे मैदान में