Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. हर बड़े अपडेट और अहम जानकारी के लिए https://www.livetimes.news/ के साथ जुड़े रहें.
04 June, 2024
Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया के अंतिम चरण में देश की 543 सीटों की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में यानी पहले पोस्टल बैलट के मतों की गिनती हुई. इसके बाद EVM के मतों की गिनती शुरू हो गई है., बताया जा रहा है कि आगामी कुछ घंटों के दौरान नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टल बैलट के मतों की गिनती के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) कांग्रेस नीत गठबंधन I.N.D.I.A. से आगे चल रहा है. भारतीय निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भी NDA गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन पिछड़ गया है.
तमिलनाडु में I.N.D.I.A. ब्लॉक आगे
सत्तारूढ़ द्रमुक ने तमिलनाडु में कई निर्वाचन क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. क्षेत्रीय टेलीविजन रिपोर्टों के अनुसार, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली पार्टी के स्टार उम्मीदवार कनिमोझी (थूथुकुडी), टी आर बालू (श्रीपेरंबदूर) और दयानिधि मारन (मध्य चेन्नई) आगे चल रहे हैं. इसी तरह, कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा) और मार्क्सवादी पार्टी के उम्मीदवार सु वेंकटेशन (मदुरै) सहित द्रमुक के सहयोगी दलों को दूसरों पर मामूली बढ़त मिली है. बता दें कि तमिलनाडु में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती पूरे राज्य में सुबह 8 बजे शुरू हुई। राज्य के 39 लोकसभा क्षेत्रों में 950 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां तमिलनाडु में एक चरण में हुए चुनाव में 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ था.
‘नतीजे जल्द ही सामने आएंगे’
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुरिंदरजीत सिंह अहलूवालिया ने मंगलवार को कहा कि बंगाल के लोग पहले ही कई चरणों में वोटिंग कर, अपने प्रतिनिधि तय कर चुके हैं. जल्द ही नतीजे सामने आएंगे.
केरल : वायनाड में काउंटिंग जारी
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मंगलवार को काउंटिंग शुरू हो गई है। इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं. केरल में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हुआ था.
मणिपुर में काउंटिंग सेंटरों पर थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम
पूर्वोत्तर के अहम राज्य मणिपुर में 2 लोकसभा सीटों के लिए सभी 24 काउंटिंग सेंटरों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. खासकर हिंसाग्रस्त इलाकों में खासतौर से सुरक्षा बढ़ाई गई है.