Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. वाराणसी में पीएम मोदी को एक बार फिर बड़ी जीत मिली है. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में सभी विरोधियों का सफाया कर दिया है.
04 June, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. वाराणसी में पीएम मोदी को एक बार फिर बड़ी जीत मिल गई है. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में सभी विरोधियों का सफाया कर दिया है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर 1,52,513 मतों के अंतर से जीत ली है. पीएम मोदी को कुल 6,12,970 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 4,60,457 वोट मिले. बता दें कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान हुआ था.
चुनावी मैदान में थे पीएम के खिलाफ 6 उम्मीदवार
2019 में भी उन्हें इस सीट से जीत मिली थी. इस बार उनके खिलाफ कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, अगर साल 2014 की बात करें तो उनके खिलाफ 41 उम्मीदवार मैदान में थे तो 2019 में 26 उम्मीदवार थे. देखा जाए तो धीरे धीरे उनके खिलाफ खड़े हो रहे उम्मीदवारों की संख्या घटते जा रही है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी ने उन्हें टक्कर दी है.
चुनावी मैदान में कौन कौन
- कांग्रेस के अजय राय
- बसपा के अतहर जमाल लारी
- युग तुलसी पार्टी के कोलीशेट्टी शिव कुमार
- अपना दल (कमेरावादी) के गगन प्रकाश यादव
- निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव
- निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result Live : राम नगरी अयोध्या में ढेर होने की ओर BJP, SP के अवधेश ने ‘लल्लू’ को पछाड़ा