Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे दौर में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश में 58 सीटों पर वोट डाले गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत नई दिल्ली के निर्माण भवन पर कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया.
25 May, 2024
लोकसभा चुनाव के छठे दौर में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश में 58 सीटों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले गए. आम चुनाव में जिन सीटों पर वोट डाले गए उनमें दिल्ली की 7 लोकसभा सीटें भी शामिल है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में वोट डाले पहुंची. इस बूथ पर राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी अपना वोट डाला है.
Lok Sabha Election Phase 6: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अनी पत्नी के साथ किया वोट
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव दुनिया के लिए अजूबा है. कितनी संख्या में लोग मतदान करते हैं. मताधिकार दायित्व भी है, ताकत भी है, भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है. भारत दुनिया के लिए एक मिसाल है.
Lok Sabha Election Phase 6: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी किया मतदान
वहीं वोट करने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि पूरे देश में लोग बड़े उत्साह से इस चुनाव में भाग ले रहे हैं. हर बूथ पर हमारे अफसरों ने बहुत सी तैयारी की है. दिल्ली के बाहर भी बहुत तैयारी की गी हैं. यानि शामियाने भी लगाए हैं. सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए हैं. उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां के साथ नई दिल्ली के निर्माण भवन पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पहुंचे.
Lok Sabha Election Phase 6: आतिशी ने भी अपने वोट का किया इस्तेमाल
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया और उम्मीद जताई कि हर कोई ‘तानाशाही’ के खिलाफ वोट करेगा. उन्होंने कहा कि देखिए मैं भी अपना वोट डालकर आ रही हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि सभी दिल्लीवासी और देश के हिस्सों में जहां-जहां भी वोटिंग हो रही है वहां पर सभी लोग आएंगे और अपना वोट जरूर डालेंगे.
Lok Sabha Election Phase 6: कड़ी चुनौती देने के लिए संयुक्त उम्मीदवार मैदान में
TMC राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा कि मोदी जी और BJP चुनाव हार जाएंगे. वे निवर्तमान प्रधानमंत्री हैं. पिछले दस सालों में उनकी नाकामयाबी सामने आ गई है. इस बार I.N.D.I.A. गठबंधन सरकार बनाएगा. वहीं बात करें 2014 और 2019 के आम चुनावों की तो BJP ने 2 बार दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इस बार भी पार्टी ने क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखा है. वही, विपक्षी गुट I.N.D.I.A. में सहयोगी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने BJP को कड़ी चुनौती देने के लिए संयुक्त उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
यह भी पढ़ें : Odisha Lok Sabha Election 2024: छठे दौर में दिल्ली से लेकर ओडिशा तक कई पोलिंग बूथ पर ‘EVM Machine’ खराब की शिकायत