Lok Sabha Election Phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में आगामी 20 मई को यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों की 40 सीटों पर मतदान होगा.
18 May, 2024
Lok Sabha Election Phase 5 : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 5वें चरण में देश की कुल 49 सीटों पर 20 सीटों पर मतदान होगा. 5वें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 और महाराष्ट्र की 13 सीटों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर भी मतदान होगा. इसके अलावा, बिहार की सीटों पर भी मतदान होगा. इसके अलावा, ओडिशा की 5 और झारखंड की 3 के अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट भी 5वें चरण में शामिल है. शनिवार शाम को इन 49 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया, इसके बाद पोलिंग टीमों का मतदान स्थलों पर पहुंचना भी शुरू हो गया है.
यूपी 14 सीटों पर मतदान
- अमेठी
- जालौन
- झांसी
- हमीरपुर
- बांदा
- फतेहपुर
- कौशांबी
- बाराबंकी
- फैजाबाद
- कैसरगंज
- गोंडा
- मोहनलाल गंज
- लखनऊ
- रायबरेली
महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 20 मई को वोटिंग
- मुंबई उत्तर-पश्चिम
- मुंबई उत्तर-पूर्व
- मुंबई उत्तर-मध्य
- मुंबई दक्षिण-मध्य
- मुंबई दक्षिण
- धुले
- डिंडोरी
- नासिक
- पालघर
- भिवंडी
- कल्याण
- थाने
- मुंबई उत्तर
बिहार की सिर्फ 5 सीटों पर होगा मतदान
- हाजीपुर
- सीतामढ़ी
- मधुबनी
- मुजफ्फरपुर
- सारण
ओडिशा की 5 सीटों पर भी होगी वोटिंग
- कंधमाल
- अस्का
- बरगढ़
- सुंदरगढ़
- बोलांगीर
झारखंड की 3 सीट पर मतदान
- हजारीबाग
- चतरा
- कोडरमा
पश्चिम बंगाल में भी डाले जाएंगे वोट
- श्रीरामपुर
- हुगली
- आरामबाग
- बनगांव
- बैरकपुर
- हावड़ा
- उलूबेरिया
जम्मू-कश्मीर की बारामूला और लद्दाख सीट पर भी वोटिंग होगी. गौरतलब है कि पांचवें चरण के लिए शनिवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. 20 मई को होने वाले मतदान में उत्तर प्रदेश की लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद और कैसरगंज समते कुल 14 सीटों पर नजर रहेगी. इनमें जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी और गोंडा लोकसभा सीट है. यहां पर बता दें कि कुल 14 सीटों में 10 सीटें सामान्य श्रेणी की है, इसके अलावा चार सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. कुल 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में कुल 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल ने भारतीय मसालों की गुणवत्ता पर लिया एक्शन, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध