Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक गरमा गई है, प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. इसी बीच सीएम सरमा ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में देश की राजनीतिक माहौल चरम पर पहुंच गया है. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि अगर आप किसी कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देते हैं तो वो भी बीजेपी में शामिल हो जाएगा. सीएम सरमा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों का कोई भरोसा नहीं है कि वह उस पार्टी में रहेंगे या नहीं. क्योंकि हर कोई बीजेपी में शामिल होना चाहता है.
‘इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी को वोट करेंगे’
सीएम सरमा ने करीमगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का अब कोई भी उम्मीदवार पार्टी में नहीं रहना चाहता है. वह सभी दिल से भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. एक उम्मीदवार को छोड़कर मैं सभी कैंडिडेट को बीजेपी में लेकर आऊंगा. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी बीजेपी को वोट करेंगे.
पूर्वोत्तर की 25 में से 22 सीटें बीजेपी जीतेगी: CM सरमा
उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए काम कर रहे हैं, इस हमें पूरा भरोसा है कि माइनॉरिटी हमें वोट करेंगे और देश में बीजेपी की सरकार रिपीट होगी. बता दें कि बीते दो महीनों में कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही थी. इसके साथ ही हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि इस बार पूर्वोत्तर की 25 सीटों में 22 बीजेपी जीतेगी और असम की 14 लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर अनिश्चितता है… बाकी हम लोग उस पर भी तेजी से काम कर रहे हैं.