Lok Sabha Election 2024 : जिला प्रशासन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने का महत्व बताया है. जिला उपायुक्त ने कहा कि नाटक के माध्यम से जो भी जानकारी सभी जनता को दी जा रही है, वो बहुत अच्छा विचार है.
08 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी यात्रा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए रियासी जिला प्रशासन ने सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (SVEEP) के तहत लोकसभा चुनाव मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया. लोकसभा चुनाव के लिए भारत का चुनाव आयोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है और इसी बीच उसने विकलांग और 80 साल की उम्र के बुजुर्गों को घर से ही वोट देने का फैसला लिया है. इसी बीच अब जिला स्तर पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है कि नागरिक भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करें.
विभिन्न राज्यों के लोगों को किया गया जागरूक
रियासी जिले के जिला उपायुक्त विशेषपाल महाजन ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि केवल जम्मू कश्मीर के रियासी जिला के वोटरों को जागरूक किया जाए. लेकिन अब हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से आए वोटर्स को इस एक्टिविटी का भी पार्ट बनाया गया है. जैसे कि आप देख रहे हैं कि यात्री भी, घोड़े वाले भी, पिट्ठू वाले भी, युवा वोटर भी सब लोगों को जोड़ा गया है.उन्होंने कहा कि कोशिश यही है कि चुनाव का पर्व हमारे जिले में 26 अप्रैल को है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करने के लिए प्रेरित किया जाए.
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया गया वोटरों से संवाद
आपको बताते चलें कि जिला प्रशासन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने का महत्व बता रहा है. जिला उपायुक्त ने कहा कि नाटक के माध्यम से जो भी जानकारी सभी जनता को दी जा रही है, वो बहुत अच्छा विचार है, जिसके कारण लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रयोग करना चाहिए और अपनी मनचाही सरकार को मौका देना चाहिए ताकि आपके जितने भी कार्य हैं वो अपनी सरकार द्वारा करवा सकें. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में 19 अप्रैल से एक जून तक वोटिंग होगी और मतदान की गिनती चार जून को की जाएगी.