Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं. कंगना करीब 37 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
04 June, 2024
Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं. कंगना करीब 37 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य से है जो कि करीब 37 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं. हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर पहली बार बीजेपी की तरफ से अभिनेत्री कंगना चुनावी मैदान में हैं. कंगना रनौत ने शुरूआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को पछाड़ दिया है. कंगना करीब 37 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. तो वहीं विक्रमादित्य सिंह पीछे चल रहे हैं.
आखिरी चरण में डाले गए वोट
इस सीट पर आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान हुआ था. अभी तक की मतगणना के मुताबिक, कंगना रनौत 39187 वोटों से आगे चल रही हैं. कंगना रनौत को 289471 और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 250284 वोट मिल चुके हैं. वहीं, 2086 वोट पाकर तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर प्रकाश चंद्र भारद्वाज हैं. 2979 वोट अभी तक नोटा को भी मिल चुके हैं. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से चार निर्दलीय हैं. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है.
कंगना ने की पूजा-अर्चना
अपनी सीट से बढ़त बनाकर चल रहीं बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत घर के मंदिर में पूजा करती हुई नजर आईं. बता दें कि कंगना अपने एक बयान में साफ कर चुकी हैं. वह अगर मंडी से जीत हासिल करती हैं तो वह बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह देंगी.
यह भी पढ़ेंः HIMACHAL PRADESH LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT LIVE: कंगना रनौत भारी मतों से आगे, क्या हिमाचल में फिर खिलेगा कमल?