Lok Sabha Election 2024 : BJP नेता सत्यजीत अधिकारी ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि TMC ने समस्याएं पैदा करने के लिए खुद ही अपने कार्यालय के बाहर झंडे लगाए हैं.
04 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में पुरुलिया में शनिवार (04 मई, 2024) की सुबह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के झंडे लगे मिले. इसके बाद यहां पर राजनीतिक तनाव पैदा हो गया.
BJP के लोग अशांति फैलाना चाहते हैं
TMC नेता शांतिराम महतो ने कहा कि BJP ने ऐसा किया है, क्योंकि वे शांतिपूर्ण पुरुलिया में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. इसलिए वे समस्याएं पैदा करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं. वहीं BJP नेता सत्यजीत अधिकारी ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि TMC ने समस्याएं पैदा करने के लिए खुद ही अपने कार्यालय के बाहर झंडे लगाए हैं.
कार्यालय से झंडों को चुनाव अधिकारियों ने हटाया
TMC ने घटना की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से की है. घटना के बाद चुनाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और झंडों को हटा दिया. बता दें कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो, TMC प्रत्याशी शांतिराम महतो और कांग्रेस उम्मीदवार नेपाल महतो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav पर ED का शिकंजा, यूट्यूबर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, जानिए क्या है सांपों के जहर से कनेक्शन