Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन 102 सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. अंतिम और सातवें चरण का मतदान 01 जून को होगा और परिणाम 04 जून को आएगा.
20 March, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत पहले चरण के लिए चुनाव प्रक्रिया बुधवार (20 मार्च) से शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए 102 सीट के लिए बुधवार को नामांकन शुरू हो गया है. इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के एलान के मुताबिक, इस बार का लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होने वाला है. इसके तहत पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार (20 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: 102 सीटों पर होगा नामांकन
यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश समेत 21 राज्यों के उम्मीदवार बुधवार से नामांकन कर सकेंगे. पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है ,जबकि नतीजे सभी के साथ 4 जून को ही आएंगे.
Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल को पहले चरण में कहां-कहां होगा मतदान
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुद्दुचेरी में पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस तरह 19 अप्रैल को कुल 21 राज्यों में मतदान होगा. इसके लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने रखा 400 पार का लक्ष्य
यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दो बार (2014 और 2019) से लोकसभा चुनाव जीतती आ रही है. नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए 370 से अधिक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के लिए 400 सीटों के पार का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: किस राज्य में कब डाले जाएंगे वोट और कब होंगे नतीजे घोषित, यहां लें फुल डिटेल्स