Lok Sabha Election 2024 Date: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है.
16 March, 2024
Lok Sabha Election 2024 Date: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. वहीं, परिणाम 4 जून को घोषित होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता जारी है. लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी तय की जाएंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की तरह इस बार भी लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हो सकता है. यहां पर आगामी कुछ महीनों में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर रहे हैं.
EC Commission Live:
19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.
देश में 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है.
एलान की हुई लाइव स्ट्रीमिंग
चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तारीखों के एलान की लाइव स्ट्रीमिंग की है. इससे पहले 2019 में चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराए थे. जबकि 2014 में 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य 9 चरणों में चुनाव हुए थे. जबकि नतीजे 16 मई को आए थे.
तारीखों के एलान के साथ ही लागू हो गई चुनाव आचार संहिता
चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों के एलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार के सामान्य कामकाज में अहम बदलाव आ जाएगा. इसके बाद केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकारें जनहित से जुड़ी किसी भी लोकलुभावनी योजना का एलान नहीं कर पाएंगी. अगर बहुत जरूरी हुआ तो इसके लिए राज्य सरकारों को अनुमति लेनी पड़ेगी. यहां पर बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था. चुनाव प्रक्रिया के तहत 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में देशभर में मतदान हुआ था, जबकि नतीजे 23 मई घोषित किए गए थे.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर निकली अफवाह, खुद बताया ‘फेक न्यूज है’