Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार भी थम चुका है. इस चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेट कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी.
30 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार (30 मई) शाम को समाप्त हो गया. सातवें चरण और आखिरी चरण में कुल 57 सीटों पर 01 जून को मतदान होना है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके साथ मतदान के सातों चरण समाप्त हो जाएंगे और परिणाम 04 जून को घोषित किया जाएगा.
कुल 904 उम्मीदवार मैदान में
यहां पर बता दें कि सातवें चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ 7 राज्यों की कुल 57 सीटों पर 01 जून को मतदान होगा. इन राज्यों से 57 सीटों के लिए कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं जो उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से ताल ठोंक रही हैं. इस तरह बड़े नामों में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं जो पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र मैदान में है. इसी तरह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की भी सीटें शामिल हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
‘चुनाव अभियान शानदार रहा’
उधर, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन JMM सांसद महुआ माजी ने कहा कि चुनाव अभियान शानदार रहा. INDIA गठबंधन की रैली में जनता का जन सैलाब उमड़ा है, जीत INDIA गठबंधन की होगी. आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ा बदलाव होगा. झारखंड में हम इस बार बड़ी कामयाबी हासिल करने जा रहे हैं. उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंदौली में आयोजित जनसभा में कहा कि ये लोग आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि BJP आएगी तो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी. BJP पहली पार्टी है जिसकी सरकार बनने के बाद OBC के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है उसको संवैधानिक मान्यता देने का काम यदि किसी ने किया तो हमारी सरकार ने किया है. INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.
गोरखपुर सीट पर कांटे की टक्कर
वहीं, गोरखपुर से BJP ने रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद के बीच मुकाबला है. उधर, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से BJP के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है. डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है.
यहां भी पढ़ें : Delhi Water Crisis : दिल्ली में जल संकट पर घमासान, हरियाणा से पानी का हक लेने के लिए SC जाएगी दिल्ली सरकार