Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, एसपी और निर्दलीय नेता मंगलवार को बीजेपी की लखनऊ राज्य इकाई में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि इससे भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा मिलेगा.
16 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: एक ओर जहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है तो वहीं राजनीति दलों के नेताओं का दलबदल अभियान भी जारी है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
इस नेताओं में अंबेडकरनगर से सुधा, कमलेश साहू, सीमा सिंह, आलोक यादव, सचिन सिंह, प्रतापगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष से संजय सोनी, अनूप चौधरी, अनीता द्विवेदी, मीना यादव ब्लॉक प्रमुख समेत बीएसपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी का नाम शामिल है.
इन नेताओं के अलावा, समाजवादी पार्टी से जुड़े लाल गंज से डॉ. सरोज पांडे, संजय पांडे, अतरौलिया से घनश्याम पांडे, बृज कुमार त्रिपाठी, जालौन से शीतल कुशवाहा, सूर्य प्रताप सिंह, बनारस, संजय मिश्रा, गाजीपुर से दया शंकर सिंह, समाजवादी से मनोज सिंह पटेल और संजय यादव पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा, कांग्रेस से अशोक पचवानी और दीप सिंह भी भाजपा में शामिल हुए.
इस पर ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) ने प्रतिक्रिया में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी परिवार में बड़ी संख्या में विभिन्न दलों में काम करने वाले बड़े नेता आज पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं. ऐसे अवसर पर मैं आप सबका हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं, बहुत-बहुत बधाई देता हूं. भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं से बन चुकी है. आज लोकतंत्र के महापर्व पर मैं आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि क्या आप सबके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. आप सबके जुड़ने से पार्टी को बहुत बड़ा आधार मिलेगा. आप सब अपने-अपने क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. अपनी ताकत को भारतीय जनता पार्टी के साथ मोदी जी के साथ जोड़कर के प्रचंड बहुमत के साथ पूरे प्रदेश में 80 के 80 सीटें जीताने के लिए हम सबको कामयाब करना है.
यहां भी पढ़ें- Bareilly Lok Sabha Election 2024: कौन हैं बरेली सीट के कद्दावर उम्मीदवार? मुस्लिम वोटरों का जीतेंगे दिल