Home Election आरक्षित लातूर सीट पर कांग्रेस ने लगाया नए चेहरे पर दांव, BJP ने दिया मौजूदा सांसद को मौका

आरक्षित लातूर सीट पर कांग्रेस ने लगाया नए चेहरे पर दांव, BJP ने दिया मौजूदा सांसद को मौका

by Live Times
0 comment
latur lok sabha seat election

Lok Sabha Election 2024 : BJP सांसद सुधाकर श्रंगारे का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने झूठा सर्टिफिकेट पेश कर खुद के अनुसूचित जाति से होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप इसे जिस भी तरह से समझें मेरा प्रतिद्वंद्वी एससी समुदाय से नहीं आता है.

01 May, 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच लातूर की संसदीय सीट भी चर्चाओं में आ गई है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां से कांग्रेस (Congress) ने नए चेहरे को मौका दिया है. लोकसभा चुनाव में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है. BJP सासंद सुधाकर श्रंगारे (Sudhakar Adornment), कांग्रेस के डॉ. शिवाजी कालगे (Dr. Shivaji Kalge) और वंचित बहुजन आघाड़ी के नरसिंहराव निवृति उदगिरकर (Narasimha Rao Nivriti Udgirkar) के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.

कांग्रेस के गढ़ में BJP की सेंध

लातूर लोकसभा क्षेत्र एक समय कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, यहां से कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल लातूर से लगातार सात बार चुनाव जीते थे. 2009 में लातूर अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हो गई. इसके बाद यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की. हालांकि BJP ने 2014 में ये सीट जीत ली और 2019 में इसे बरकरार रखा. वहीं शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर पिछले महीने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. अर्चना का मानना है कि BJP महिलाओं को बेहतर मौके देती है.

कांग्रेस उम्मीदवार ने झूठा सर्टिफिकेट पेश किया

BJP सांसद सुधाकर श्रंगारे का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने झूठा सर्टिफिकेट पेश कर खुद के अनुसूचित जाति से होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप इसे जिस भी तरह से समझें मेरा प्रतिद्वंद्वी एससी समुदाय से नहीं आता है. संविधान के मुताबिक यह आरक्षित सीट है वह कहीं से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाता है और चुनाव लड़ता है. मेरे हिसाब से ये संविधान के खिलाफ है.

चुनाव भावनाओं पर नहीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा

लातूर सीट पर चुनाव को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने कहा कि प्रियंका गांधी कल आईं थीं और अभी हम परिवर्तन की हवा बहती देख रहे हैं. कुल मिलाकर अभी मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे और पीएम मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है. लोग पूछ रहे हैं कि दो करोड़ रोजगार का क्या हुआ. आज चुनाव भावनाओं पर नहीं मुद्दों पर लड़ा जाता है. बता दें कि लातूर सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें- Bomb Threats: NCR के 60 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी, छात्रों को भेजा गया घर; दिल्ली पुलिस ने कहा- जांच में कुछ नहीं मिला

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00