Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेडीयू ने 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है, इस सूची में कुछ नए नामों को भी जगह दी गई है.
24 March 2024
Lok Sabha Election 2024: बिहार में सत्तासीन जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 16 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इसमें कई पुराने नाम शामिल किए गए हैं और कुछ नए नामों को भी जोड़ा गया है. मुंगेर से ललन सिंह और शिवहर से लवली आनंद को टिकट दिया है. वहीं, सीवान, किशनगंज, शिवहर और सीतामढ़ी से नए उम्मीदवारों को मौका दिया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में शामिल जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा 17 सीटों पर ताल ठोकेगी. वहीं, गठबंधन के तहत 5 सीटें चिराग पासवान की पार्टी की दो गई हैं. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं.
16 सीटों पर उम्मीदवारों किया एलान
संजय झा ने बताया कि 16 उम्मीदवारों में पिछड़े समाज से 6, अति पिछड़ा 5, महादलित 1, मुस्लिम 1, 3 सवर्ण और 2 महिलाओं को टिकट दिया गया है. बता दें कि बिहार 40 लोकसभा सीटों में एनडीए में शामिल जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आई हैं, जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलाम को पांच सीटें ऑफर की गई है. एक-एक सीट जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दी गई है.
पिछले इलेक्शन में ऐसे रहे थे नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत मिली थी. बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें से बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी और जेडीयू ने 16 सीटें जीतीं थीं. इसके अलावा छह सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस किशनगंज से एक सीट जीती थी.