Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 14.94 फीसदी वोटिंग हुई. उधर, उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
13 May, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मतदान का डाटा किया है. इसके अनुसार, 11 बजे तक पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सर्वाधिक 32 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम यानी 14.94 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यूपी में हुई 27.12 प्रतिशत वोटिंग
उधर, उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी के अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में 12.16 प्रतिशत, बहराईच में 14.04 प्रतिशत, धौरहरा में 13.96 प्रतिशत, इटावा में 7.06 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 13.15 प्रतिशत, हरदोई में 13.17 प्रतिशत, कन्नौज में 14.23 प्रतिशत, कानपुर में 7.84 प्रतिशत, खीरी में 12.21 प्रतिशत, मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह शाहजहांपुर में 5.94 प्रतिशत, सीतापुर में 14.28 प्रतिशत और उन्नाव में 11.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
कहां कितना मतदान?
- आंध्र प्रदेश : 23.10 प्रतिशत
- बिहार: 22.54 प्रतिशत
- जम्मू कश्मीर : 14.94 प्रतिशत
- झारखंड : 27.40%
- मध्य प्रदेश : 32.38%
- महाराष्ट्र : 17.51%
- ओडिशा : 23.28%
- तेलंगाना : 24.31 प्रतिशत
- उत्तर प्रदेश : 27.12 प्रतिशत
- पश्चिम बंगाल: 32.78 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर में कम मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 14.94 फीसदी वोटिंग हुई. श्रीनगर में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू कश्मीर से 2019 में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में ये पहला चुनाव हो रहा है. निर्वाचन क्षेत्र में 17.48 लाख मतदाता हैं, जिनमें श्रीनगर, गांदरबल, पुलवामा, बडगाम और शोपियां जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं. अधिकारियों ने पांच जिलों में 2,135 मतदान केंद्र बनाए हैं. श्रीनगर में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता और पूर्व मंत्री आगा रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, जबकि पीडीपी ने अपने युवा अध्यक्ष वहीद पारा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं डीपीएपी ने अमीर अहमद भट पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ओपन-कास्ट माइनिंग से घर खोने वालों का चुनाव बहिष्कार