Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर तरफ सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने कई सारी फर्जी खबरों का खंडन करते हुए एक वीडियो जारी किया है.
08 April, 2024
Election Commission Of India Tweet : लोकसभा 2024 के चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 2019 के आम चुनावों के दौरान कई संसदीय क्षेत्रों में ईवीएम से गिने गए कुल वोटों की संख्या वोटर्स से ज्यादा थी. इस बीच चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने इन खबरों को खारिज करने के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया है. ट्वीट वीडियो में चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी फर्जी पोस्ट से दूर रहें.
चुनाव आयोग ने जारी किया वीडियो
चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने ट्वीट कर लिखा- ‘चुनाव आयोग के पत्र के हवाले से एक झूठा दावा किया जा रहा है कि साल 2019 के आम चुनाव में 373 संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं और ईवीएम में डाले गए वोटों के बीच अंतर था. इस तरह के बेकार के वीडियो दावों पर यकीन ना करें. EC ने इस तरह के वीडियो को भ्रामक, फर्जी और निराधार बताया है. अपनी सफाई में इलेक्शन कमीशन (Election Commission Of India) ने यह भी कहा कि हमने ऐसी जानकारी नहीं दी थी.
क्या है वायरल वीडियो का मामला
दरअसल, वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि 2019 के दौरान वाराणसी सीट पर मतदाताओं और EVM में डाले गए वोटों की संख्या अलग थी. इस पर भी चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने कहा कि यह दावा भ्रामक और फर्जी है. वाराणसी कुल 18,56,791 मतदाता थे और ईवीएम में डाले गए और गिने गए कुल वोट की संख्या 10,58,744 थी. इसके अलावा, 2019 में लोगों ने बैलट पेपर से वोट दिया था.
पहले भी वायरल हुई थी फर्जी पोस्ट
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था. इसमें दावा किया गया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग (Election Commission Of India) उनके बैंक खातों से 350 रुपये काट लेगा. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपके मोबाइल से पैसे काट लिए जाएंगे. इसके लिए मिनिमम 350 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने इन सभी पोस्ट का खंडन कर दिया है.
यहां भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 102 सीटों पर चुनाव प्रचार तेज, राहुल और PM समेत कई दिग्गज नेता करेंगे रैलियों को संबोधित