Politician Wedding : राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में वह रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गए थे. उस दौरान भीड़ के बीच उनसे सवाल पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे?
14 May, 2024
Politician Wedding : भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन वह अपनी पार्टी से लेकर विधानसभा-संसद में अपना दबदबा रखते हैं. जब हम नेताओं की शादी नहीं होने को लेकर बात कर रहे हैं तो राहुल गांधी का नाम काफी चर्चाओं में है. इसी बीच राहुल जब रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान भाषण दे रहे थे उस वक्त भीड़ के बीच से तेज-तेज आवाज आने लगी कि राहुल शादी कब करोगे? तो उन्होंने कहा कि जल्द करेंगे. आज हम उन नेताओं की बात करेंगे जिन नेताओं ने अभी तक शादी नहीं की लेकिन राजनीति में अपना लोहा मनवाया है.
राहुल गांधी
राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के कामों में काफी सक्रिय भूमिका निभाते हुए दिखते हैं. इसके साथ ही वह वर्तमान समय में वायनाड से सांसद हैं और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धुआंधार रैलियां और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच उनकी शादी को लेकर रायबरेली में जनसभा के बीच से लोगों ने कहा कि राहुल शादी कब करोगे तो उन्होंने कहा कि अब तो जल्द करनी पड़ेगी.
मायावती
बहुजम समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (68) भारतीय राजनीति की दलित क्वीन कही जाती हैं. अपने मेंटर कांशीराम के साथ जमीन स्तर पर राजनीति करते हुए उन्होंने BSP को सत्ता में ला दिया. वहीं वह देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. मायावती देश की राजनीति के साथ पार्टी के हर छोटे-बड़े फैसले लेती हैं. यहां तक की वह दलित नेता होने के साथ सवर्णों के बीच पैठ बनाने में कामयाबी रहीं हैं.
ममता बनर्जी
देश की वर्तमान राजनीति में महिला के रूप में आज भी अपना दबदबा बनाकर रखा है, वह हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. वह TMC की प्रमुख हैं और पश्चिम बंगाल के वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका था. इसके साथ ही ममता ने आज तक शादी नहीं की है और सार्वजनिक मंच से कहती रही हैं कि उन्होंने अपना जीवन लोगों को समर्पित कर दिया है. ममता ने भी कहा है कि उनके पास इतना समय नहीं है कि वह अपने बारे में सोचें.
नवीन पटनायक
ओडिशा की 77 सालों की राजनीति में 45 सालों तक पटनायकों का दबदबा रहा है, इसके साथ आर्थिक क्षेत्रों में भी वह काफी अहम रहा है. ओडिशा में जानकी बल्लभ पटनायक, बीजू पटनायक और नवीन पटनायक 45 सालों तक मुख्यमंत्री रहे हैं. वर्तमान समय में नवीन पटनायक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और वह करीब पिछले 25 सालों से इस पद पर विराजमान हैं. लेकिन उन्होंने भी आज तक शादी नहीं की और वह कहते हैं कि उनका सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है.
सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज बाल ब्रह्माचारी हैं. वह बचपन से धार्मिक रहे हैं और उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली है. सीएम योगी राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के लिए जाने जाते हैं. उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रदेश का विकास में लगी हुई है. जब महाराज प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हैं तो उनको लोगों से काफी समर्थन मिलता है और कई दफा उनके भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
ये भी पढ़ें- इंटरकास्ट मैरिज, जेपी मूवमेंट के दौरान 5 बार जेल; बेहद रोचक रही सुशील कुमार मोदी की जिंदगी