केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हैं। अमित शाह ने कहा कि पिछड़े वर्ग का सबसे बड़ा विरोध और इस समुदाय को रोकने का काम कांग्रेस ने ही किया है। अमित शाह ने साल 1990 के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद में खड़े होकर मंडल कमीशन का विरोध किया था। अमित शाह ने संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल 2023 और जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पर बहस के दौरान ये आरोप लगाया। अमित शाह ने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पहले काका कालेलकर की रिपोर्ट को रोका था और इसके बाद मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी दबा दिया। यहीं नहीं जब इसे लागू करने का समय आया तो राजीव गांधी ने इसका विरोध किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को 70 सालों तक संवैधानिक मान्यता भी नहीं दी। लेकिन जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आई तो उसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।
राजीव गांधी ने तब क्या बोला था ?
अमित शाह ने राजीव गांधी के जिस भाषण का जिक्र किया उसके मुताबिक, राजीव गांधी ने 6 सितंबर 1990 को संसद में बहस के दौरान मंडल कमीशन पर अपनी राय रखी थी। राजीव गांधी ने कहा था कि काफी लंबे समय के बाद देश में एक जातिगत तनाव देश में देखने को मिल रहा है। आगे राजीव गांधी ने कहा था सरकार ने बिना कोई तैयारी किए मंडल रिपोर्ट कार्यान्वयन की घोषणा कर दी। राजीव गांधी ने तब तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे समाज में तनाव फैल रहा है और सरकार का उठाया गया कदम गैरजिम्मेदाराना है।
Latest News
- विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
- भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
- चुनाव से पहले लोगों का दिल जीतना जरुरी
- मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।