Lalu Yadav Birthday: अपनी बेबाकी, सादगी और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले लालू प्रसाद यादव मंगलवार (11 जून) को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं.
11 June, 2024
Lalu Yadav Birthday: अपनी बेबाकी, सादगी और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले लालू प्रसाद यादव मंगलवार (11 जून) को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह कई सालों तक बिहार के सीएम रहे और इस दौरान उनका देसी अंदाज आज भी लोगों को रोमांचित करता है. खासतौर से लालू प्रसाद यादव अपने सादगी भरे जीवन के लिए भी जाने जाते हैं. यहां पर हम बता रहे हैं बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बारे में 10 अनसुनी बातें.
बॉलीवुड मूवी में भी किया काम
संसद से लेकर सड़क पर अपने बयानों के लिए चर्चित लालू ने एक बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है. फिल्म का नाम है ‘ पद्मश्री लालू प्रसाद यादव’ इस फिल्म में उनके साथ जॉनी लीवर और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आए थे. लालू यादव बिहार की राजनीति में आज भी एक जाना-पहचाना नाम है. 11 जून, 1848 में बिहार के पुलवारिया में जन्में लालू प्रसाद यादव अपने छह भाइयों में से दूसरे नंबर के हैं. इसके साथ अपनी शुरुआती पढ़ाई बिहार के स्थानीय स्कूल से की थी.
लालू यादव के अनसुने किस्से
- कम लोगों को यह जानकारी होगी कि लालू राजनीति में आने से पहले महज एक क्लर्क की नौकरी करते थे.
- लालू यादव ने लॉ में बैचलर्स डिग्री ली है. साथ ही पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.
- राजनीति में आने से पहले लालू प्रसाद यादव बिहार के वेटेरिनेरी कॉलेज में एक मामूली से क्लर्क की नौकरी करते थे. जहां उनके बड़े भाई एक चपरासी के तौर पर काम करते थे.
- लालू प्रसाद यादव अपने जीवन में जय प्रकाश नारायण और राज नारायण से प्रभावित हैं. वे उन्हीं के सिद्धांतों को अपनी जिंदगी में फॉलो करते हैं.
- लालू प्रसाद यादव अपने समय के सबसे कम उम्र के एमपी थे. वे महज 29 साल की उम्र में ही सांसद बन गए थे.
- साल 1973 में लालू प्रसाद यादव को पटना यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स यूनियन का अध्यक्ष चुना गया था.
- लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों के मसले सुलझाने के लिए अनोखा काम करते थे. वे एक पेड़ के नीचे अपना दरबार सजाते थे. यहां वे लोगों की फरियाद सुनते थे और उस पर अपना फैसला सुनाते थे.
- लालू प्रसाद यादव ने एक जून 1973 को राबड़ी देवी से शादी की थी. लालू के दो लड़के और 7 लड़कियां हैं.
- लालू यादव पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें चारा घोटाले में शामिल होने के कारण पार्लियामेंट की सीट गंवानी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें : IMD Weather : दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच लू का अलर्ट जारी, IMD ने बताया कहां-कहां होगी बारिश