UK Election Result: ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव के बाद जारी हो रहे नतीजों में लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हो गई है. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर ने जीत दर्ज की है.
05 July, 2024
UK Election Result: ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव के बाद अब चुनावी परिणाम में लेबर पार्टी की लहर है. 650 सीटों में से 642 सीटों पर आए नतीजों में लेबर पार्टी (Labour Party) को 410 सीटें मिल चुकी हैं. सरकार बनाने के लिए संसद में 326 सीटों की जरूरत होती है. वहीं, भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक महज 119 सीटें ही मिली हैं. लिबरल डेमोक्रेट्स को 71 और सिन फिन पार्टी को 7, स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 7 और अन्य को 28 सीटें मिली हैं. लेबर पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर (Keir Starmer) लंदन की होलबोर्न सीट से अपनी जीत दर्ज की.
सुनक ने फोन पर दी बधाई
लेबर पार्टी की जीत पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने कीर स्टार्मर को फोन कर जीत की बधाई दी. उन्होंने अपनी हार को स्वीकार भी किया.
लोकतंत्र का दिल मतदाताओं में धड़कता है
लेबर पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर का कहना है कि लोकतंत्र का दिल मतदाताओं में धड़कता है. यह नतीजे ब्रिटेन के चुनावों में उनकी पार्टी की भारी जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. स्टार्मर ने ब्रिटिश मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोग इस बदलाव के लिए तैयार हैं. साथ ही वह ब्रिटेन में प्रदर्शन की राजनीति को समाप्त करने के लिए तैयार हैं.
ऋषि सुनक किंग चार्ल्स को देंगे इस्तीफा
आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद ऋषि सुनक लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. ऋषि सुनक ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद चार्ल्स देश में सरकार बनाने के लिए स्टार्मर को न्योता देंगे.
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. अन्य जरूरी न्यूज और स्टोरीज के लिए जुड़े रहे https://www.livetimes.news/ से