Kolkata Doctor Case: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बस बहुत हो गया.
28 August, 2024
Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College and Hospital) में एक महिला डॉक्टर से हैवानियत और वीभत्स हत्या मामले को देश भर में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह इस कांड से निराश और भयभीत हैं. उन्होंने आगे कहा कि बस बहुत हो गया.
इस घटना से निराश और भयभीत हैं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कोलकाता डॉक्टर की दुष्कर्म-हत्या पर अपनी पहली में कहा कि वह इस घटना से निराश और भयभीत हैं. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बस बहुत हो गया. राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब अपराधी अन्य जगहों पर घूम रहे थे. महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता है.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेसेस के साथ हुए ‘गलत काम’ Hema Committee की रिपोर्ट के सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल
‘हम इस विकृति से व्यापक तरीके से निपटें’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आगे कहा कि अक्सर एक निंदनीय मानसिकता वाले लोग महिलाओं को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान के रूप में देखते हैं. निर्भया के बाद से 12 वर्षों में अनगिनत बलात्कारों को समाज ने भुला दिया है. यह सामूहिक स्मृतिलोप घृणित है. इतिहास का सामना करने से डरने वाले समाज सामूहिक स्मृतिलोप का सहारा लेते हैं. अब समय आ गया है कि भारत इतिहास का सीधे सामना करे. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आइए हम इस विकृति से व्यापक तरीके से निपटें और इसे शुरू से ही रोकें.
यह भी पढ़ें: Supreme Court ने Hemant Soren के ‘सहयोगी’ को दी बेल, कहा- जमानत नियम है और जेल अपवाद