24 दिसंबर 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बेरोजगारी को देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा करार दिया है।
खड़ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि देश का युवा पूछ रहा है कि सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफर इतना जटिल क्यों हो गया है? MSME क्षेत्र को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन, उनका भविष्य क्यों बर्बाद किया गया ?
खड़गे ने किसका हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा ?
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण जुलाई 2022 से जून 2023 के आंकड़ों के मुताबिक 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग में बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है।
जुलाई 2022 से जून 2023 की अवधि में देश में 15 से 19 वर्ष की आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत थी ।
जुलाई 2022 से जून 2023 की अवधि में देश में 15 से 19 वर्ष की आयु वर्ग में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत थी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।