04 जनवरी 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली का कथित शराब घोटाला फर्जी है। पार्टी ने कहा है कि अगर प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल को वैध समन भेजेगा तो वह उसके साथ सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल ने समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया। केजरीवाल इससे पहले भी 2 नवंबर और 21 दिसंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि कथित शराब घोटाले की जांच पिछले दो साल से जारी है। ईडी ने 500 से अधिक गवाहों से पूछताछ की है और 1,000 से अधिक छापे मारे हैं, लेकिन अब तक सबूत के तौर पर एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने, उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने और लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है। आपको बता दें कि कथित शराब घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।