Bihar News: पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी. त्यागी के दावे को संजय झा ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी है ही नहीं.
09 June, 2024
Bihar News: के.सी. त्यागी जेडीयू के बड़े लीडर हैं और नरेन्द्र मोदी की शपथ से पहले ही ये दावा कर रहे थे, कि चुनावी नतीजों के बाद I.N.D.I.A गठबंधन ने जेडीयू को अपने साथ लाने के लिए नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिया था. त्यागी के इस बयान को पहले कांग्रेस ने खारिज किया, अब जेडीयू के सीनियर लीडिर संजय झा ने ऐसे किसी ऑफर से इन्कार कर दिया है.,
जेडीयू ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद I.N.D.I.A की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी. त्यागी के इस दावे को संजय झा ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी है ही नहीं.
संजय झा ने दावे को किया खारिज
के. सी. त्यागी अपने दावे के साथ ये बताना चाह रहे थे, कि ‘I.N.D.I.A’ ब्लॉक की ओर से नीतीश कुमार को BJP के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी. लेकिन संजय झा ने साफ कर दिया है कि हमारी ‘पार्टी के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है और न ही मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी है. मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं. हमारी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है.’
इससे पहले केसी त्यागी के इस बयान को कांग्रेस ने भी इसे अटकलबाजी करार दिया था. सीएम नीतीश कुमार की करीबी मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जब उन्हें I.N.D.I.A के संयोजक बनाने की बात थी तो वह चूक गये. अब उन्हें इनकी जरूरत है तो ऐसी बात बोल रहे हैं.
क्या था के.सी. त्यागी का दावा?
बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा था कि ‘जिन लोगों ने नीतीश कुमार को I.N.D.I.A का संयोजक बनाने से मना कर दिया था, आज वही लोग उन्हें पीएम बनाने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया’ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘हम सब अब NDA के साथ खड़े हैं और पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. हम अब नरेन्द्र मोदी का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति के एक बड़े पार्टनर बन गये हैं और हम सहयोगीयों को BJP से बहुत सम्मान मिल रहा है.’
यह भी पढ़ें : PM Modi Oath Ceremony की तैयारियां अंतिम चरण में, यहां जानिए शपथ ग्रहण समारोह का पूरा शेड्यूल